इस आसान रेसिपी से घर पर बनाएं बेकरी स्टाइल कॉफी केक

केक बच्चों से लेकर बड़ों तक हर उम्र के लोगों को पसंद आने वाला एक डेजर्ट है, जिसे बर्थडे, सालगिरह, इंगेजमेंट या किसी भी खास मौके पर जरूर खरीदा जाता है। ऐसे में, अगर आप भी इस बार केक की कोई अलग वैराइटी ट्राई करना चाहते हैं, तो हम घर पर ही बनने वाली इसकी आसान रेसिपी लेकर आए हैं। चूंकि कई लोग एगलेस केक खाना ही पसंद करते हैं, ऐसे में आज की ये रेसिपी भी बिना अंडे के ही तैयार होने वाली है। आइए जानते हैं कॉफी की मदद से डिलीशियस केक बनाने की आसान रेसिपी।

सामग्री :

मैदा- 2 कप
दही- 3/4 कप
चीनी- 1/4 कप पिसी हुई
वैनिला एसेंस- 1 छोटा चम्मच
मिल्क चॉकलेट- 1 कप
रिफाइंड वेजिटेबल ऑयल- 1/3 कप
अखरोट- 1 कप
बेकिंग सोडा- 1 छोटा चम्मच
बटर- 2 बड़े चम्मच
कॉफी पाउडर- 4 छोटे चम्मच
बेकिंग पाउडर- 1 छोटा चम्मच
व्हिप क्रीम- 4 बड़े चम्मच
नमक- चुटकी भर
गर्म पानी- 1/2 कप
फ्रेश क्रीम- 1 कप

विधि :

Exit mobile version