Porsche बंद करने जा रही अपनी ये दो गाड़ियां

लग्जरी कार निर्माता पोर्श अपने बॉक्सस्टर और केमैन को बनाने पर पूरी तरह से रोक लगा सकता है। बजाया जा रहा है कि कंपनी 2025 में अपने इन वाहनों के उत्पादन को बंद कर सकता है। फिलहाल अभी तक कंपनी की तरफ से इसपर आधिकारिक स्पष्टीकरण अभी जारी नहीं किया है।

इनके आ सकते हैं इलेक्ट्रिक वेरिएंट
अगर अफवाहों को देखे तो कंपनी इन ICE को बैटरी से चलने वाली गाड़ियों में तब्दील कर सकता है। वहीं, इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट 2025 के आखिरी या फिर 2026 की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में आ सकती है। इनके बाजार में आने को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से जल्दी ही घोषणा की जा सकती है।

इनमें दी जा सकती है ये फीचर्स
जल्द आने वाली नई 718 बॉक्सस्टर और केमैन में कई बेहतर फीचर्स देखने को मिल सकती है। इसमें बेहतर ड्राइविंग रेंज, प्रभावशाली ड्राइविंग अनुभव प्रदान किया जा सकता है। इसके साथ ही यह एक समान हेडलाइट सेटअप और बेहतर इंटीरियर के साथ आ सकते हैं।

1996 से ही ग्लोबल मार्केट में राज
Porsche Boxster और Cayman की आने वाली इलेक्ट्रिक वेरिएंट में मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम और रिमोट कीलेस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इतना ही नहीं इन दोनों गाड़ियों में और दबरदस्त फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। बता दें कि लग्जरी कारों के रेंज में बॉक्सस्टर और केमैन मॉडल 1996 से ही ग्लोबल मार्केट में राज कर रही है। दोनों हा मॉडलों को जबरदस्त ग्राहक मिले है।

Porsche Boxster के फीचर्स

Porsche Cayman के फीचर्स

Exit mobile version