बची हुई रोटी और सब्जी से तैयार करें टेस्टी एंड हेल्दी कटलेट्स

खाना बनाते वक्त एक-दो रोटी एक्स्ट्रा हो ही जाती है जिसे दोबारा खाने में हर किसी को आफत आती है। बच्चे तो रोटी-सब्जी के नाम पर मुंह बनाने लगते हैं ऐसे में उन्हें कैसे हेल्दी खाना खिलाएं, ये पेरेंट्स के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे बची हुई रोटी-सब्जी से तैयार कर सकते हैं और ईवनिंग स्नैक्स में एन्जॉय कर सकते हैं। बहुत ही कम मेहनत और वक्त में तैयार हो जाती है यह डिश, तो देर किस बात की, फटाफट जानें इसे बनाने का तरीका।

रोटी-सब्जी से बनने वाले जायकेदार कटलेट्स
सामग्री- बची हुई 4- 5 रोटियां, बची हुई सब्जी, 1 बड़ा चम्मच स्वीट कॉर्न (मसला हुआ), 3 -4 बारीक कटी हरी मिर्च, 1 कटोरी बारीक कटा प्याज, 1 चम्मच अमचूर पाउडर, 2 सूखी लाल मिर्च के टुकड़े, 1 छोटा चम्मच नींबू का रस, 1 बड़ी कटोरी पोहा पाउडर रूप में, 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर, 1 /2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 बड़ी कटोरी मक्के का आटा, 2 बड़े चम्मच गाजर और बीन्स बारीक कटा, नमक स्वादानुसार

रोटी सब्जी कटलेट बनाने का तरीका

Exit mobile version