भारत में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। इस रेंज में आने वाली बाइक्स में स्टाइलश डिजाइन भी देखने को मिलती है। इतना ही नहीं इनका माइलेज भी काफी सही होता है। हम यहां पर आपके लिए ऐसे बाइक की लिस्ट लेकर आए हैं जो 1 लाख रुपये से कम कीमत में आने के साथ ही माइलेज (Best Budget Bikes) भी ज्यादा देती है।
Hero Splendor Plus
इस बाक की बात करें तो यह बाइक सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। यह 97.2 cc की इंजन कैपिसीटी के साथ आती है। जो 7.91 bhp पर 8000 rpm अधिकतम पावर और 8.05 Nm पर 6000 rpm अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी की तरफ से दावा किया जाता है कि यह बाइक 60 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की कीमत दिल्ली में ऑनरोड 89,787 रुपये है।
Honda Shine 125
होंडा शाइन 125cc सेगमेंट में ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है। इस बाइक का माइलेज 65-70 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस बाइक में 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो 10.59 बीएचपी की पॉवर और 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक की कीमत दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 92,711 रुपये है।
Hero Glamour
अगर आप 1 लाख रुपये से कम कीमत में बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आप हीरो ग्लैमर ले सकते हैं। यह बाइक में 124.7cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह बाइक 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 95,181 रुपये है।
Hero HF Deluxe
हीरो की इस बाइक में 100cc का इंजन लगाया गया है। जो 7.91 बीएचपी की पॉवर और 8.05 एनएम का टॉर्क टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक भारतीय ग्राहकों के लिए किफायती होने के साथ ही अच्छा माइलेज देती है। यह बाइक 65 kmpl की माइलेज देती है। इस बाइक की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 68,888 रुपये है।
Bajaj Platina 110
बजाज की यह बाइक 115.45cc इंजन के साथ आती है। वहीं, यह बाइक फ्यूल एफिसिएंट के साथ आती है। कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की दिल्ली ऑन-रोड कीमत 86,227 रुपये है।
TVS Star Sport
हमारी इस लिस्ट में आखिरी माइलेज वाली बाइक टीवीएस स्टार स्पोर्ट है। इस बाइक में 107cc का इंजन दिया गया है। टीवीएस कंपनी यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इस बाइक की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 70,646 रुपये से शुरू होती है।