घमौरियों ने कर रखा है बहुत ज्यादा परेशान, तो ये घरेलू उपाय दिलाएंगे इससे तुरंत आराम

घमौरियां गर्मी में पसीने की वजह से होने वाली प्रॉब्लम है जिसे हीट रैश और प्रिकली हीट भी कहा जाता है। इसमें पीठ गर्दन कमर या जांघों पर छोटे-छोटे लाल-लाल दाने हो जाते हैं जिनमें तेज खुजली और जलन होती है। अगर आपको भी इस समस्या ने कर रखा है बहुत ज्यादा परेशान तो कुछ घरेलू उपायों से पा सकते हैं इससे जल्द आराम।

गर्मी में घमौरियों की समस्या बहुत ही आम है। बहुत ज्यादा पसीना और बैक्टीरियल इन्फेक्शन की वजह से घमौरियों की प्रॉब्लम हो सकती है। घमौरियां छोटे-छोटे लाल और सफेद दाने होते हैं, जो खुजलीभरे होते हैं। इनमें तेज जलन भी होती है। पीठ, जांघ, कमर और गर्दन पर घमौरियों की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। अगर आपको भी घमौरियों ने कर रखा है बहुत ज्यादा परेशान, तो यहां दिए गए साबित हो सकते हैं मददगार।    

कुछ जरूरी बातें

1. घमौरियां होने पर दही, लस्सी, ठंडे दूध का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें।

2. दिन में कम से कम दो बार जरूर नहाएं।

3. पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के साथ सीजनल फल व सब्जियों का सेवन करें।

4. कॉटन के कपड़े पहनें और बहुत ज्यादा ज्वैलरी पहनने से बचें।

5. तला-भुना और तेज मिर्च-मसालों वाला खाना न खाएं।

6. धूप में निकलते समय स्कार्फ वाला छाता साथ रखें।

FacebookTwitterWhatsAppEmailCopy LinkShare
Exit mobile version