WhatsApp पर DP लगाने के बाद तुरंत करें ये काम, हर किसी को नजर नहीं आएगी फोटो

आज के समय में वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर स्मार्टफोन यूजर कर रहा है। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है जब आप अपनी किसी फोटो को वॉट्सऐप की डीपी तो बनाना चाहते हैं लेकिन, साथ ही ऑफिस के कुछ कॉन्टैक्ट्स की वजह से ऐसा करने के लिए भी सोचना पड़ता है।

अगर हां तो ये आर्टिकल आपकी इसी परेशानी को दूर करने वाला है।

वॉट्सऐप डीपी के लिए भी मौजूद है प्राइवेसी सेटिंग
क्या आप जानते हैं, वॉट्सऐप पर यूजर्स को डीपी के लिए भी प्राइवेसी सेटिंग की सुविधा मिलती है। वॉट्सऐप पर डीपी लगाने का बाद इसे कुछ कॉन्टैक्ट्स के लिए हाइड किया जा सकता है।

आइए जल्दी से वॉट्सऐप पर डीपी हाइड करने के इस सेटिंग का प्रॉसेस जान लेते हैं-

वॉट्सऐप डीपी की प्राइवेसी के लिए ऑन करें ये सेटिंग

My Contacts Except… ऑप्शन का कब करें इस्तेमाल
दरअसल, डीपी के लिए My Contacts Except…ऑप्शन को तब सेलेक्ट करना सही होगा, जब आप अपने कुछ ही कॉन्टैक्ट्स को डीपी दिखना चाह रहे हों। इसी तरह जब कुछ स्पेसिफिक लोगों से डीपी छुपानी हो तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट किया जा सकता है।

Exit mobile version