अक्सर लोग अपनी कार के साथ लापरवाही बरतते हैं, जिस कारण गाड़ी की उम्र कम होने लगती है। बारिश के समय में भी कार को खास देखभाल की जरूरत होती है। ऐसा न करने पर जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है। हम इस खबर में आपको बता (Car Care Tips) रहे हैं कि बारिश के मौसम में कार को जंग (How to Prevent Car From Rust) से किस तरह बचाया जा सकता है।
कार रखें साफ
बारिश के समय कार का उपयोग करने के कारण वह जल्दी गंदी हो जाती है। सड़क की मिट्टी कार के कई हिस्सों पर चिपक जाती है और वहीं पर जंग लग जाती है। इसलिए कोशिश करें कि जब भी कार का उपयोग न करें तो उसे साफ रखें।
पानी से बचाएं
कुछ लोग बारिश के मौसम में अपनी कार को पानी का उपयोग करते हैं। लेकिन अच्छी तरह से साफ न करने के कारण कुछ जगहों पर पानी जमा रह जाता है। जिसके बाद कार के उस हिस्से पर जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए कोशिश करें कि कार को धोते हुए अच्छी तरह से पानी को साफ करें।
स्प्रे का उपयोग करें
अगर कार को साफ करने के लिए पानी की जरूरत हो तो कोशिश करें कि स्प्रे या जेट स्प्रे से कार को साफ करें। ऐसा करने से काफी कम पानी का उपयोग होगा और बाद में कार को कपड़े से साफ करने में भी आसानी होगी और जंग का खतरा भी कम हो जाएगा।
स्क्रैच का रखें ध्यान
कार चलाते हुए कई बार इधर-उधर स्क्रैच लग जाते हैं, जिसे ठीक करवाने में लोग लापरवाही करते हैं। बारिश के मौसम में इन स्क्रैच के कारण भी जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है। स्क्रैच के कारण उस हिस्से पर नमी रह जाती है और धीरे-धीरे जंग लग जाती है। इससे बचने के लिए टच-अप या पेंट का उपयोग करना बेहतर रहता है।
रबर पेंट करवाएं
ऊपर से कार को जंग से बचाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी कार को नीचे से भी जंग से बचाना जरूरी होता है। बाजार में कई कंपनियों की ओर से एंटी रस्ट कोटिंग ऑफर की जाती है। इस तरह की कोटिंग को करवाने के बाद कार को नीचे से भी जंग से बचाया जा सकता है।