Mac यूजर्स के लिए खुशखबरी! ChatGPT App मैक यूजर्स के लिए हुआ लॉन्च

चैटजीपीटी मेकर कंपनी ओपनएआई ने मैक यूजर्स के लिए नए अपडेट शेयर किया है। मैक यूजर्स के लिए कंपनी ने डेडिकेटेड चैटजीपीटी ऐप लॉन्च कर दिया है।

यानी अब इस एआई चैटबॉट का इस्तेमाल सभी मैक यूजर्स अपने डिवाइस में कर सकते हैं। बता दें, इससे पहले चैटजीपीटी ऐप पेयिंग सब्सक्राइबर्स के लिए ही लिमिटेड था।

हालांकि, आज से यह AI चैटबॉट मैक यूजर्स के लिए डेस्कटॉप सपोर्ट के साथ पेश हो गया है।

आसान यूजर इंटरफेस के साथ आता है ऐप
चैटजीपीटी मैक ऐप को कंपनी ने यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के साथ तैयार किया है। इस इंटरफेस के साथ मैक यूजर्स चैटबॉट से बिना किसी परेशानी के चैट कर सकते हैं।

ओपनएआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के साथ इस लेटेस्ट अपडेट को शेयर किया है। कंपनी का कहना है कि चैटजीपीटी डेस्कटॉप ऐप अब macOS के लिए पेश हो चुका है।

इसी के साथ मैक यूजर्स चैटजीपीटी से इमेल, स्क्रीनशॉट और अपनी स्क्रीन से जुड़ी किसी भी एक्टिविटी को लेकर चैट की जा सकती है।

किन खूबियों के साथ है मैक यूजर्स के लिए चैटजीपीटी ऐप
आसान इंटरफेस- चैटजीपीटी ऐप को आसान इंटरफेस के साथ लाया गया है। ऐप डाउनलोड करने के साथ ही चैटजीपीटी से चैट शुरू की जा सकती है।
कनवर्सेशन एआई- चैटजीपीटी के साथ मैक यूजर्स किसी भी तरह का सवाल का जवाब पा सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स क्रिएटिव प्रॉम्प्ट भी पा सकते हैं। यूजर्स मुश्किल जानकारियों की समरी भी पा सकते हैं।

Exit mobile version