हड्डियों को खोखला बना देगी विटामिन डी की कमी, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

शरीर की बेहतर फंक्शनिंग के लिए जरूरी है कि आपके बॉडी में किसी भी पोषक तत्व की कमी न हो। ऐसे में अक्सर हम आयरन, कैल्शियम, विटामिन बी आदि पर ध्यान देते हैं, लेकिन विटामिन डी को अनदेखा कर देते हैं। विटामिन डी हमारे शरीर में कई अहम भूमिका निभाता है, जैसे इम्यून सिस्टम मजबूत बनाना, मूड बूस्ट करना, हड्डियों और मांसपेशियों की मजबूती आदि। लेकिन धूप में कम से कम निकलने की वजह से विटामिन डी की कमी होने का जोखिम काफी बढ़ जाता है। इसलिए इसकी कमी के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानें विटामिन डी की कमी के क्या लक्षण होते हैं और कैसे इसकी कमी से बचा जा सकता है।

विटामिन डी हमारी हड्डियों और मांसपेशियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। यह कैल्शियम के अवशोषण के लिए काफी जरूरी होता है। इसलिए इसकी कमी की वजह से आंते सही तरीके से कैल्शियम और फॉसफोरस को अब्जॉर्ब नहीं कर पाते हैं और शरीर में कैल्शियम की कमी होने लगती है। इसके कारण हड्डियां कमजोर होने लगती हैं और मांसपेशियों में अकड़न जैसी परेशानियां शुरू हो जाती हैं।

क्या है विटामिन डी की कमी के लक्षण

कैसे करें विटामिन डी की कमी पूरी?

Exit mobile version