एक सस्ता फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो रियलमी की C सीरीज के अपकमिंग फोन Realme C61 को चेक कर सकते हैं।
दरअसल, कंपनी इस फोन को कल यानी 28 जून को लॉन्च करने जा रही थी। हालांकि, लॉन्च से पहले ही इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
इतना ही नहीं, फोन के सभी स्पेक्स के साथ-साथ कीमत को लेकर भी जानकारी ऑफिशियल कर दी गई है।
Realme C61 की पहली सेल कल होगी लाइव
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, भारतीय ग्राहकों के लिए इस फोन को 29 जून 2024 को खरीदारी के लिए पेश किया जा रहा है। कल ही इस फोन की पहली सेल लाइव होगी।
आइए जल्दी से Realme C61 के फीचर्स को कीमत पर एक नजर डाल लें-
Realme C61 के की स्पेसिफिकेशन
- रियलमी के इस फोन को HD+ LCD स्क्रीन और Unisoc T612 SoC के साथ लाया जा रहा है।
- फोन 6GB तक रैम और 4GB तक वर्चुअल रैम के साथ लाया जा रहा है।
- रियलमी का यह फोन मिनी कैप्सूल फीचर से लैस होगा।
- कैमरा स्पेक्स की बात करें तो फोन 32MP रियर कैमरा के साथ लाया जा रहा है।
- रियलमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी की दी जा रही है।
- फोन साइड-माइंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ एंट्री लेगा।
- धूल-मिट्टी और पानी की छीटों से बचाव के लिए फोन IP54 सर्टिफिकेशन से लैस होगा।
Realme C61 की कीमत
रियलमी का यह फोन तीन वेरिएंट में लाया जा रहा है। फोन की शुरुआती कीमत 8 हजार रुपये से भी कम रखी गई है-
- 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 7,699 रुपये तय की गई है।
- 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये तय की गई है।
- 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये तय की गई है।
- फोन के टॉप वेरिएंट को डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। 6GB+128GB वेरिएंट को 8099 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक किया जा सकेगा।