50MP कैमरा और 12GB रैम वाला Motorola का ये फोन इस दिन लेगा भारत में एंट्री

मोटोरोला ने हाल ही में अपने नए नेक्स्ट जनरेशन क्लैमशेल स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। हम मोटोरोला रेजर 50 सीरीज की बात कर रहे हैं, जिसमें दो स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर 50 और रेजर 50 अल्ट्रा को शामिल किया गया है।

नए मोटोरोला रेजर 50 और रेजर 50 अल्ट्रा को चीन में लेनोवो इवेंट में लॉन्च किया गया और उत्तरी अमेरिका, यूरोप और यूके सहित कुछ ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में मोटो रेजर 50 अल्ट्रा के लॉन्च डेट का जानकारी दे दी है। फीचर्स की बात करें तों इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट, 12GB रैम और 4,000mAh की बैटरी मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

एक्स पर मिली जानकारी

मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले-
इस फोल्डेबल फोन में 4-इंच (1,080 x 1,272 पिक्सल) pOLED कवर डिस्प्ले होगा, जिसे 165Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है। मोटो रेजर 50 अल्ट्रा में 6.9-इंच की इंटरनल pOLED फ्लेक्सिबल स्क्रीन होगी।

प्रोसेसर- इस फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट है, जिसे 12GB रैम और 512GB ‘स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।

कैमरा- इस फोन में डुअल आउटर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP के मुख्य सेंसर और 50MP के टेलीफोटो कैमरा सेंसर है। इसमें 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी शामिल है।

बैटरी- अपकमिंग डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

Exit mobile version