स्नैक्स टाइम हो या डिनर, किसी भी वक्त बनाकर खा सकते हैं सिंधी छोला चाप

आज हम आपके लिए सिंधी छोला चाप बनाने की एक शानदार रेसिपी लेकर आए हैं। ये चाप स्वादिष्ट और लजीज तो होती ही है, लेकिन साथ ही, बहुत कम समय और मेहनत में बनकर तैयार भी हो जाती है, तो चलिए आपको बताते हैं कि सिंधी छोला चाप बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है और इसे बनाने की सबसे आसान विधि क्या है।

सिंधी छोला चाप बनाने के लिए सामग्री
काबुली चने- 300 ग्राम
प्याज- 3 (कटी हुई)
लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
टमाटर- 2 (कटे हुए)
अदरक- आधा टुकड़ा
लहसुन- 1 (छोटा)
हरी मिर्च- 5
गरम मसाला- आधा चम्मच
हल्दी पाउडर- 1/2 चम्मच
तेल- 3 चम्मच
नमक- स्वादानुसार

सिंधी छोला चाप बनाने की विधि

Exit mobile version