पोषण का भंडार है किशमिश का पानी, रोजाना पीने से मिलेंगे ये फायदे

किशमिश एक बहुत ही फायदेमंद ड्राई फ्रूट है, जो कई प्रकार की डिशेज में इस्तेमाल किया जाता है और साथ ही ये स्वाद में भी मीठा और स्वादिष्ट होता है। किशमिश के पानी के भी इसी तरह ढेरों फायदे होते हैं। किशमिश का पानी बनाने के लिए दो कप पानी को उबाल कर गैस बंद कर के उसमें एक कप डाल कर लगभग 8 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर इस पानी को छान कर इसका सेवन करना चाहिए। ये पानी एक बहुत ही जादुई ड्रिंक जो कि न्यूट्रिशन का खजाना है और इसके ढेरों फायदे हैं। आइए जानते हैं किशमिश का पानी कैसे है न्यूट्रिशन का खजाना-

किशमिश के पानी के फायदे-

Exit mobile version