Site icon UP Digital Diary

अब तक 131 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है ,जनवरी में वैक्सीनेशन अभियान को पूरा होगा एक साल

भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का अगले माह एक साल पूरा होने वाला है। देश भर में अब तक कुल 131 करोड़ (131,09,90,768) से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है। केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए डेटा के अनुसार गुरुवार को शाम 7 बजे तक 67 लाख (67,11,113) से अधिक वैक्सीन दी गई।

बता दें कि 16 जनवरी 2021 से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई थी। इसके तहत शुरुआत में मात्र दो कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड व  कोवैक्सीन को शामिल किया गया। 

साल 2019 के अंत में कोरोना संक्रमण का सबसे पहला मामला चीन के वुहान में आया था। इसके दो-तीन माह के भीतर ही घातक वायरस ने पूरी दुनिया को संक्रमित कर दिया। मार्च 2020 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया।   

अब तक देश का हाल…

न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार, आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी डेटा में बताया गया कि 24 घंटों में देशभर से कोरोना वायरस के 9,419 नए मामले आए। वहीं संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या 8,251 है और 159 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,46,66,241 हो गया।

वर्तमान में देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 94,742 है। वहीं ठीक होने वालों की संख्या 3,40,97,388 है। दुखद यह है कि संक्रमण के कारण देश भर में अब तक 4,74,111 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इससे बचाव के लिए जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत 131 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।आज 85 प्रतिशत लोगों को पहली डोज लग चुकी है और 52 प्रतिशत से अधिक लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।

Exit mobile version