Site icon UP Digital Diary

ट्विटर अकाउंट को हैकर्स से रखना चाहते हैं सुरक्षित, अपनाए ये टिप्स

आज के समय में हम बहुत सारे एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं, जिसमें गेमिंग ऐप, सोशल नेटवर्किंग ऐप आदि शामिल हैं। लेकिन, जितना इन ऐप्स का इस्तेमाल बढ़ गया है, उतने ही हैकर्स के हमले भी बढ़ गए हैं। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के निजी ट्विटर (Twitter) अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है, जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ट्वीट के जरिए दी गई है। ऐसे में अगर आप अपने ट्विटर अकाउंट की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं तो यह खबर आपके मतलब की है। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपने ट्विटर अकाउंट को सुरक्षित रख सकेंगे।

इन टिप्स की मदद से अपने ट्विटर अकाउंट को रखें सुरक्षित

बता दें कि ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए सुपर फॉलो फीचर को सितंबर में जारी किया था। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स अपने फॉलोवर्स के साथ कंटेंट शेयर कर प्रति माह कमाई कर सकते हैं। यूजर्स इस फीचर के जरिए एंगेज्ड फॉलोअर्स के लिए बोनस, बैक-द-सीन कंटेंट से कमाई करने के लिए 2.99 डॉलर, 4.99 डॉलर या 9.99 डॉलर प्रति माह चार्ज कर सकते हैं।

फिलहाल, यह फीचर अमेरिका और कनाडा के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि सुपर फॉलवर्स फीचर को जल्द ही भारत समेत अन्य देशों में जल्द लॉन्च किया जाएगा।

Exit mobile version