एयरपोर्ट पर सीएम योगी के पैर छूने को दौड़े मंत्री और विधायक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम करीब 4 बजे खेरिया हवाई अड्डे पहुंचे। वहां राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति, सांसद राजकुमार चाहर, विधायक चौधरी बाबूलाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया सहित पार्टी पदाधिकारियों ने सीएम के पैर छुए। पुष्प और अंगवस्त्र भेंट कर सीएम का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।

एयरपोर्ट से आयुक्त सभागार के लिए निकलते समय सीएम कार में बैठने के लिए सवार हुए। तभी तेज कदमों से फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर सीएम योगी की तरफ बढ़े। सीएम के सुरक्षाकर्मी ने सांसद की बाह पकड़ ली और पीछे खींचा। उनसे दूसरी तरफ से आकर कार में बैठने को कहा। सीएम योगी की कार में ही सांसद बैठक में पहुंचे। निर्धारित समय से सीएम करीब एक घंटा देरी से आगरा आए।

सीएम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम अध्यक्ष राकेश गर्ग, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जिलाध्या प्रशांत पौनिया, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप भाटी, श्याम भदौरिया आदि मौजूद रहे। सांसद और मंत्री के साथ सभी ने सीएम के पैर छुए।

सांसद चाहर ने सीएम के सामने उठाया टीटीजेड का मुद्दा
एसआईआर की मंडल स्तरीय समीक्षा के लिए शहर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने टीटीजेड का मुद्दा उठाया। एयरपोर्ट से मंडलायुक्त कार्यालय तक सीएम के साथ कार में सफर के दौरान सांसद चाहर ने टीटीजेड के औचित्य पर सवाल किया। उन्होंने सीएम से कहा कि दिल्ली में आगरा से कहीं ज्यादा प्रदूषण है और कई महत्वपूर्ण स्मारक व भवन मौजूद हैं। इसके बावजूद नियमों की सख्ती के नाम पर आगरा के विकास के पहिये को आगे बढ़ने से रोका जा रहा है। उनकी बात सुनकर सीएम ने पूरी जानकारी के साथ अगले हफ्ते लखनऊ में बैठक करने की बात कही। सांसद चाहर ने कहा कि वह सभी तथ्यों को सीएम के सामने रखेंगे और कोशिश की जाएगी कि सुप्रीम कोर्ट में भी इस बात को तार्किक तरीके से रखा जाए।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency