भारत में बढ़ा स्पैम कॉल का दायरा, यहां देखें पूरी लिस्ट

दुनियाभर में जिस रफ्तार से टेक्नोलॉजी बढ़ रही है। उसी रफ्तार से स्पैम स्कैम का खतरा बढ़ रहा है। Truecaller की एनुअल ग्लोबल स्पैम रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2020 से जून 2021 के बीच करीब 59.49 मिलियन अमेरिकन स्पैम का शिकार हुए हैं। इस प्रति व्यक्ति 502 डॉलर (करीब 38,000 रुपये) का नुकसान हुआ है। Truecaller का दावा है कि इस साल उसकी तरफ से करीब 37.8 बिलयन स्पैम कॉल की पहचान करके 300 मिलियन को ब्लॉक किया गया है। इस दौरान 184.5 बिलियन अननोन कॉल की पहचान की गई है। जबकि 586 बिलियन मैसेज की पहचान की गई है। Truecaller की यूजर्स को 99.7 बिलियन कॉल और 7.8 बिलियन मैसेज किए गए हैं।

भारत में बढ़ा स्पैम कॉल का दायरा 

Exit mobile version