भारत में बीते 24 घंटों में नए मामलों की अपेक्षा ज्यादा मरीज कोरोना से हुए ठीक, 264 लोगों की गई जान

भारत में पिछले 24 घंटों में नए मामलों की अपेक्षा ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटों के भीतर देश में 7,081 नए संक्रमित मामले दर्ज किए हैं। वहीं 7, 469 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ ही इस दौरान 264 मरीजों की कोरोना से जान गई है। अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 83,913 पहुंच गई है, जोकि मार्च 2020 से कम है। वहीं अबतक कुल 3,41,78,940 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। अगर मौत के आंकडों की बात करें तो अब तक 4,77,422 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।

Exit mobile version