Image: hanumanimages.com
वानर का शाब्दिक अर्थ है - वन में रहने वाले लोग। समय के साथ ये अर्थ लुप्त हो गया और बन्दर को ही वानर कहा जाने लगा।
Image: hanumanimages.com
जिन वानरों का उल्लेख रामायण में है, वे युद्ध कला में निपुण, अपना आकार बदलने वाले और साहसी थे। उनकी शक्तियों और सिद्दियों का वर्णन रामायण में मिलता है।
सूर्य के पुत्र व किष्किंधा नरेश।
वाली के पुत्र, सुग्रीव के उत्तराधिकारी, भगवान हनुमान के उपनेता और वानर सेना के प्रमुख। लंका में रावण इनके पाँव को हिला नहीं पाया था।
Image: hanumanimages.com
श्री हनुमान के पिताजी व महाराज सुग्रीव के सेनापति।
Image: hanumanimages.com
भगवान राम के अग्रदूत और सेनानायक। श्री हनुमान ने अनेक महत्वपूर्ण कार्यों को संपन्न किया, जैसे कि माता सीता का पता लगाना, लंका में अग्नि लगाना, और भगवान राम के संदेश को लेकर लौटना।
Image: hanumanimages.com
वानर राजा और वानर सेना के वृद्ध नेता।
Image: hanumanimages.com
विश्वकर्मा के पुत्र और तकनीक के ज्ञानी थे। नल ने ही बड़ी कुशलता से श्रीराम के लिए सेतु का निर्माण किया था।
Image: hanumanimages.com
वानर सेना के प्रमुख विमानशिल्पी और नल के भाई। नल-नील जिस भी वस्तु को पानी में फेंकते थे, वह कभी पानी में नही डूबती थी। सेतू के निर्माण में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी ।
Image: hanumanimages.com
महाराज सुग्रीव के मंत्री थे।
एक शक्तिशाली गोरिल्ला राजा थे।