श्री हनुमान जी हमारे शरीर में पिंगला नाड़ी अथवा सूर्य नाड़ी को संचालित करते हैं। इस नाड़ी की सभी रोग-व्याधियों और बाधाओं का नाश कर, इसे सकारात्मक ऊर्जा से भर देते हैं।
आईये जाने श्री हनुमान जी द्वारा दिए गए आशीर्वाद।
शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक शक्ति।
शक्ति
भक्ति
शक्ति-भक्ति में संतुलन
आवश्यकता से अधिक कर्म पर नियंत्रण।
अतिशयता
शरीर की अत्यधिक गर्मी को अवशोषित करना।
ताप नियंत्रण
अहंकार का समूल नाश।
भूत-पिशाच व समस्त नकारात्मकता से रक्षा।
अवसाद(Depression)से मुक्ति।
ज्ञान, गुण, चतुराई और विद्या के दाता
वात दोष को संतुलित करते हैं।
अन्य रोचक जानकारियों के लिए नीचे दिए गए फोटो लिंक पर क्लिक करें