क्यों चढ़ाए जाते हैं, देवताओं को पुष्प?

Source: Pinterest.com

विश्व में लगभग सभी धर्मों में देवी-देवताओं को पुष्प चढ़ाने का विधान है। भक्त अपने इष्ट को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के फूलों से उनका श्रृंगार करते हैं। 

Source: Pinterest.com

पुष्प अर्पण को लेकर कई मान्यताएं हैं। भक्तों का मानना है कि फूल, पूजा में पंच-तत्वों का प्रतीक हैं।  उनसे आने वाली सुगंध, सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है, जिससे पूजा के लिए उपयुक्त वातावरण बन जाता है। 

Source: Pinterest.com

किस देवी-देवता को कौन से फूल चढ़ाने चाहिए, शास्त्रों में भी इसका विस्तार से उल्लेख है।

Source: Pinterest.com

फूल क्यों चढ़ाये जाते हैं?

किसी भी सभ्य समाज में जब भी किसी से कुछ लिया जाता है, तो बदले में यथा-शक्ति, प्रेम अथवा धन्यवाद-स्वरुप, कुछ न कुछ ज़रूर दिया जाता है।

Source: Pinterest.com

व्यर्थ की रीत 

कुछ लोगों का मानना है कि पुष्प-अर्पण व्यर्थ की रीत है। फूल पेड़ों पर ही अच्छे लगते हैं, अत: उन्हें तोड़ना नहीं चाहिए।

Source: Pinterest.com

ईश्वर जो सर्वशक्तिमान हैं, जिन्होंने पूरी सृष्टि बनाई है, उनसे कुछ मांगने पर, बदले में क्या ही दिया जा सकता है?

Source: Pinterest.com

ईश्वर को पुष्प अर्पित करना, मनुष्य में उपकार-बुद्धि को सदृढ़ करता है। यदि कोई व्यक्ति, सर्वशक्तिमान ईश्वर के प्रति ही कृतज्ञता प्रकट नहीं करता तो एक निर्बल द्वारा किये गए उपकार का उसके लिए क्या महत्व होगा?

उपकार-बुद्धि का प्रतीक

Source: Pinterest.com

"धन्यवाद स्वरुप" भगवान को सोना-चांदी चढ़ाने की होड़ में समाज का एक भी वर्ग उपेक्षित न महसूस करे इसलिए ऋषियों  ने संसार की सबसे विशुद्ध और पवित्र वस्तु, जो अमीर- ग़रीब सभी के लिए निःशुल्क उपलब्ध है, का चयन किया।

लेकिन पुष्प ही क्यों?

Source: Pinterest.com

कुण्डलिनी की जागृति के बाद हमारे शरीर में मौजूद चक्र मुख्यता मूलाधार चक्र और स्वादिष्ठान चक्र क्रमशः सुगन्धित व सुन्दर फूल, ईश्वर को अर्पण करने से क्रियान्वित होते हैं। 

Source: Pinterest.com

पत्रं पुष्पं फलं तोयं यो मे भक्त्या प्रयच्छति | तदहं भक्त्युपहृतमश्नामि प्रयतात्मन: || 26||

स्वयं श्रीकृष्ण ने भी गीता में वचन दिया है कि "यदि कोई अनन्य-भक्ति से पुष्प, फल या पत्ता भी मुझे देता है, तो मैं उसे स्वीकार करूंगा।"

भगवत गीता (अध्याय 9 श्लोक 26) 

Source: Pinterest.com

वास्तव में हम परमात्मा का धन्यवाद  कर ही नहीं सकते, केवल कृतज्ञ हो सकते हैं।  पुष्प-अर्पण, ईश्वर से पुष्पों की भांति शुद्ध और पवित्र होने की प्रार्थना है,  जिससे उनका आशीर्वाद व सानिध्य प्राप्त सके।  

अन्य रोचक जानकारियों के लिए नीचे दिए गए फोटो लिंक पर क्लिक करें

गुड़हल के औषधीय गुण 

नियमित ध्यान के  10 लाभ  

कुण्डलिनी क्या है?