कई दिनों बाद सोना-चांदी के दाम हुए सस्ते, जाने क्या है आज के रेट

 सोना और चांदी मंगलवार को सस्ते हो गए। IBJA की वेबसाइट के अनुसार, 8 मार्च को सुबह के कारोबार में सोना (Gold Price Today) 185 रुपये गिरकर 53410 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी की कीमत में सुबह के कारोबार में (Silver Price Today) 231 रुपये की गिरावट आई और यह 70349 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। बता दें कि यह सुबह (AM Rate) का रेट है। सोना कल 53595 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 70580 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

सोना 2,000 डॉलर के निशान से नीचे आ गया। हाजिर सोना 0.5% की गिरावट के साथ 1,988.78 डॉलर प्रति औंस पर था। अमेरिकी सोना वायदा 0.2% गिरकर 1,992.40 डॉलर पर बंद हुआ। दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड की होल्डिंग्स फंड, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट, सोमवार को 0.8% बढ़कर 1,062.7 टन हो गया, यह मार्च 2021 के बाद उच्चतम स्तर है। पैलेडियम 0.7% बढ़कर 3,019.22 डॉलर प्रति औंस हो गया।

डॉलर के कमजोर होने से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे बढ़कर 76.73 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 77.02 पर खुला। हालांकि, यह जल्द ही नुकसान की भरपाई करने के साथ ही पिछले बंद भाव के मुकाबले 20 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 76.73 के स्तर पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.79 प्रतिशत बढ़कर 125.41 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव आज सुबह 0.25 प्रतिशत या 4.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1991 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखाई दिया। सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.58 प्रतिशत या 11.67 डॉलर की गिरावट के साथ 1986.44 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency