CBSE 10वीं के नतीजे घोषित

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा 10 के परिणाम आज दोपहर 12 बजे घोषित कर दियें हैं। कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। हाल ही में बोर्ड ने 12वीं के नतीजों की घोषणा की थी जिसमें ज्यादातर स्टूडेंट्स का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है ।

वहीं सीबीएसई दसवीं के नतीजे भी उम्मीद के अनुसार रहे यह अब तक के सर्वश्रेष्ठ परिणामों में से एक हैं। कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल 21,13,767 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 20,97,128 छात्रों के परिणाम जारी किए गए हैं। कुल 16,639 छात्रों के परिणाम प्रक्रियाधीन हैं, उनके परिणाम जारी करने की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। क्योंकि लगभग सभी छात्रों ने परीक्षा पास कर ली है जिससे इस साल का पासिंग परसेंटेज 99.04 रहा है ।

इस साल भी लड़कियां रहीं लड़कों से आगे

लड़कियों का प्रदर्शन 12वीं कक्षा के नतीजों की तरह और पिछले वर्ष के नतीजों की तरह ही लड़कों से बेहतर रहा है । इस वर्ष लड़कियों की पास परसेंटेज 99.24% रही वहीं लड़कों की 98.89% रही यानि लड़कियां 0.35 प्रतिशत से लड़कों से आगे रहीं हैं ।

क्षेत्र-वार प्रदर्शन

क्षेत्र-वार त्रिवेंद्रम 99.99% उत्तीर्ण छात्रों के प्रथम स्तन पर है वही इसके बाद बेंगलुरु का नंबर आता है जिसका पास प्रतिशत 99.96% है। तीसरे स्थान पर चेन्नई, चौथे पर पुणे और पांचवे नंबर पर अजमेर रहा है । इसके बाद नंबर पासिंग परसेंटेज के आधार पर पटना,भुवनेश्वर ,भोपाल, छत्तीसगढ़ ,देहरादून, प्रयागराज, नोएडा, दिल्ली पश्चिम ,दिल्ली पूर्व और गुवाहाटी रहे हैं ।

लखनऊ भी रहा आगे

लखनऊ में रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल ग्रुप ऑफ स्कूल्स, लखनऊ की निवेदिता व सिद्धि गुप्ता ने  99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। आरएलबी के चार छात्रों ने 99 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं।

कहाँ देखें अपना रिज़ल्ट

21 लाख से अधिक छात्र अपनी मार्कशीट cbse.nic.in, cbse results.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र अपना परिणाम digilocker.gov.in पर भी देख सकते हैं। उमंग एप पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं।

चूंकि परीक्षा रद्द कर दी गई थी, इसलिए छात्रों का मूल्यांकन उनके साल भर के प्रदर्शन के आधार पर किया जा रहा है, जिसमें प्रैक्टिकल, यूनिट टेस्ट, प्री-बोर्ड, मिड-टर्म शामिल हैं। यह पहली बार है जब बोर्ड बिना परीक्षा के कक्षा 10 के परिणाम घोषित कर रहा है, हालांकि, उत्तीर्ण प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।

सीबीएसई की मूल्यांकन नीति के अनुसार, छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए 20 अंक मिलेंगे और 80 अंक जो आमतौर पर थ्योरी परीक्षा के आधार पर दिए जाते हैं, आवधिक / यूनिट टेस्ट के लिए 10 अंक, अर्धवार्षिक / मध्यावधि परीक्षा के लिए 30 अंक और 40 अंक मिलेंगे। प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए अंक।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency