महाराष्ट्र में ट्रक और पेट्रोल टैंकर की हुई भीषण टक्कर, 9 लोगों की दर्दनाक मौत

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के चंद्रपुर में आज यानी शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जी दरअसल यहां चंद्रपुर-मुल रोड पर दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई (Chandrapur Road Accident) और हादसे में ड्राइवर और मजूदरों समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गई (Trucks Collide in Chandrapur)। बताया जा रहा है इस भीषण दुर्घटना के बाद कई घंटों तक चंद्रपुर शहर की ओर जाने वाली सड़क जाम रही। वहीं उसके बाद हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। इस मामले में मिली जानकारी के तहत चंद्रपुर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार ने कहा, ”चंद्रपुर शहर के पास अजयपुर के निकट डीजल से भरा एक टैंकर लकड़ी के लट्ठों को ले जा रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे से वहां भीषण आग लग गई, जिसमें नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।”

वहीं दूसरी तरफ वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि हादसे के करीब एक घंटे बाद दमकल कर्मी अजयपुर पहुंचे और कुछ घंटों बाद आग पर काबू पा लिया गया। वहीं नंदनवर ने बताया कि पीड़ितों के शवों को बाद में चंद्रपुर अस्पताल ले जाया गया। आप सभी को बता दें कि अब से तीन दिन पहले महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एनसीपी के एक विधायक की कार की एक बस से टक्कर हो गई थी। वहीं उस दौरान हुए हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। हालाँकि रासायनी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया था कि, ‘दुर्घटना भटन सुरंग के पास हुई, जब दोनों वाहन पुणे से मुंबई की ओर जा रहे थे।’

इसी के साथ उन्होंने बताया था कि, ‘एनसीपी विधायक संग्राम जगताप (36) एक चालक और दो अन्य के साथ यात्रा कर रहे थे, तभी कार बस के पिछले हिस्से से जा टकराई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। बस चालक ने सड़क पर जारी काम नहीं देखा और अचानक लेन बदल दी, जिससे पीछे आ रही कार टकरा गई।’ वहीं आगे पुलिस अधीक्षक (रायगढ़) अशोक दुधे ने बताया था कि, ‘इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है क्योंकि किसी ने भी पुलिस से संपर्क नहीं किया है।’ लगातार ऐसे मामले सामने आने के चलते लोग सतर्क हो रहे हैं लेकिन फिर भी हादसों में कमी नहीं हो रही।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency