Samsung ने शुरू की अपने फोल्डेबल फोन्स की प्री-बुकिंग, जाने पूरी ख़बर

Samsung Galaxy Z fold 4 और Z Flip 4 हाल ही में लॉन्च किए गए हैं। ये फोल्डेबल स्मार्टफोन आज से भारत में प्रीबुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे। नए फोल्डेबल फोन सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रीबुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे। अगर आप इन स्मार्टफोन्स को प्रीबुक करना चाहते हैं, तो जान लें कि आप कुछ खास बेनिफिट्स और ऑफर्स का भी फायदा उठा पाएंगे। फोन के साथ-साथ आज Samsung Galaxy Buds 2 Pro और सैमसंग की लेटेस्ट स्मार्टवॉच- Galaxy Watch 5 और Galaxy Watch 5 Pro को भी पहली बार प्री-बुक किया जा सकता है। आइए जानते हैं गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 को प्रीबुक करने पर आपको कौन-कौन से ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलेंगे:

सैमसंग फोल्डेबल फोन्स को ऑनलाइन प्रीबुक कैसे करें
क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 पावर्ड सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 के लिए प्री-बुकिंग 16 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। अगर आप इन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को प्रीबुक करते हैं, तो आपको 45,999 रुपये से ज्यादा ज्यादा के फ्री गिफ्ट्स मिलेंगे। 

सिर्फ 1,999 रुपए में करें फोन को प्री-बुक

आपको इन फोन्स के साथ 5,199 रुपये का एक स्पेशल गिफ्ट वाउचर  मिलेगा। इसके अलावा, अगर आप गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 लेने की योजना बना रहे हैं, तो इसके बेस्पोक वर्जन की प्रीबुकिंग के दौरान, आपको 2,000 रुपये का स्लिम क्लियर कवर मिलेगा। इन स्मार्टफोन्स को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्री-रिजर्व करने आपको 5000 रुपए का फायदा एक्स्ट्रा मिल सकता है। आपको सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 को प्री-रिजर्व करने के लिए सिर्फ 1,999 रुपए खर्च करने होंगे। ध्यान रहे की ये विशेष ऑफर केवल सीमित समय के लिए उपलब्ध हैं, जो 17 अगस्त रात 12 तक जारी रहेंगे।

Galaxy Z fold 4 की प्री-बुकिंग पर ये बेनेफिट्स 
गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक गैलेक्सी वॉच4 क्लासिक को 2999 रुपये में खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 34,999 रुपये है। इसके अलावा ग्राहक एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके 8000 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं या 8000 रुपये के अपग्रेड बोनस का लाभ उठा सकते हैं। 

Galaxy Z Flip 4 की प्री-बुकिंग पर ये बेनेफिट्स 
गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 के साथ गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक 42 एमएम 2999 रुपये में मिलेगी इसकी कीमत 31999 रुपये है। इसके अलावा  ग्राहक एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके 7000 रुपये कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं या 7000 रुपये का अपग्रेड बोनस प्राप्त कर सकते हैं। 

भारत में इतनी है Z Flip 4 और Z Fold 4 की कीमत 
गैलेक्सी Z Flip 4 के 8GB + 128GB वैरिएंट की भारत में 89,999 रुपए है। फोन को आप बोरा पर्पल, ग्रेफाइट और पिंक गोल्ड कलर में खरीद पाएंगे। वहीं गैलेक्सी Z Fold 4 की कीमत 1,54,999 रुपये है। Z Fold 4 ग्रेग्रीन, बेज और फैंटम ब्लैक कलर में उपलब्ध है। इसके अलावा, Samsung Galaxy Buds 2 Pro और सैमसंग की लेटेस्ट स्मार्टवॉच- Galaxy Watch 5 और Galaxy Watch 5 Pro भी भारत में आज यानी 16 अगस्त से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी

Related Articles

Back to top button