MP में लगातार जारी बारिश से गलियां, सड़क और रेलवे लाइन हुए जलमग्न, ट्रेनों का आवागमन बंद

भोपालः एमपी के रतलाम में जारी भारी बारिश के बाद चारो तरफ जल ही जल नजर आ रहा है. लगातार जारी बारिश के कारण गलियां, सड़क और क्या रेलवे लाइन सब जगह पानी भरा हुआ है. भारी बारिश के कारण ट्रेन की पटरियों पर 3 फीट तक पानी भर गया है. पानी भरने के कारण ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया. भारी बारिश के कारण सड़कों पर भी पानी भर गया. गाड़ियां नाव की तरह सड़कों पर तैरती नजर आई. पानी भरने का नतीजा ये हुआ कि दुकानों से लेकर घरों तक में बारिश का पानी घुस गया.

24 घंटे में 6 इंच बारिश 

पूरे रतलाम में बारिश के बाद हर गली-मोहल्ले में जलभराव की समस्या दिखाई दे रही थी. 24 घंटे में रतलाम में झमाझम बारिश के कारण 6 इंच से ज्यादा पानी जमा हो गए. गली मोहल्ले में पानी भरने के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए. भारी बारिश के कारण मालवा में 400 साल पुराने ‘खड़े-गणेश’ ऊकाला गणेश मंदिर में भी पानी घुस गया.

खोलने पड़े धोलावाड़ डैम के दो गेट

शहर में जमा होते पानी को देखते हुए प्रशासन की ओर से आनन-फानन में कदम उठाया गया. शहर को डूबने से बचाने के लिए प्रशासन को बारिश के बीच ही धोलावाड़ डैम के दो और गेट खोलने पड़ गए. मौसम विभाग के मुताबिक रतलाम में अब तक कुल 36 इंच बारिश हो चुकी है. जो औसत बारिश के आंकड़े को पार कर चुकी है. मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए रतलाम में अभी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency