नेस्ले के शेयर में आई 4 प्रतिशत तक की गिरावट, पढ़े पूरी ख़बर

देश की दिग्गज एफएमजीसी कंपनी नेस्ले के शेयर  में आज के शुरुआती कारोबार में 4 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर में गिरावट का कारण दिसंबर तिमाही के नतीजों में बाजार की अपेक्षाओं से कमजोर प्रदर्शन को माना जा रहा है।

दोपहर 1:00 बजे तक की बात करें तो कंपनी का शेयर में हल्की रिकवरी देखी गई और फिलहाल ये 3.11 प्रतिशत गिरकर 19,018 पर कारोबार कर रहा है। शेयर ने आज 19,575 के लेवल पर खुला था और दिन का न्यूनतम स्तर 18,822 रुपये था। मौजूदा शेयर के भाव के हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप करीब 1.83 लाख करोड़ रुपये के करीब है।

नेस्ले के दिसंबर तिमाही के नतीजे

नेस्ले इंडिया ने गुरुवार को तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए थे, जिसमें कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 66 प्रतिशत बढ़कर 628 करोड़ पर पहुंच गया है। पिछले साल समान तिमाही में बैंक को 379 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

डिविडेंड का किया एलान

नेस्ले इंडिया के EBITDA तीसरी तिमाही में 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 973 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि समान अवधि में वित्त वर्ष 2021-22 में 851 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने 75 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency