अमेरिका में एक मासूम के हाथों हुआ अपनी ही मां का खून, पढ़े पूरी खबर

अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) में एक बच्चे ने गोली मारकर अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस ने बच्चे के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, पिता की हैंडगन दो साल के मासूम के हाथ लग गई थी. जिसके बाद उसने घर में जूम कॉल पर मीटिंग कर रही मां पर गोली चला दी. पुलिस ने बताया कि  बच्चे के पिता 22 वर्षीय वोंड्रे एवरी (Veondre Avery) को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. उस पर हत्या और लापरवाही से बंदूक रखने का आरोप है.

Backpack में मिली थी Gun

‘यूएस टुडे’ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि 2 साल के बच्चे को बैगपैक से बंदूक मिली थी. खेल-खेल में उसने एक फायर किया. गोली सीधे उसकी मां शमाया लिन के सिर में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. शमाया उस दौरान पर घर पर ऑफिस की जूम मीटिंग में बैठी थी. पुलिस को घटना की जानकारी मृतका की सहकर्मी ने दी, जो जूम मीटिंग में शामिल थी.  

सहकर्मी ने बुलाई Police

सहकर्मी ने तुरंत 911 को कॉल करके बताया कि उसने गोली की आवाज सुनी और लिन को गिरते हुए देखा. लिन का का बच्चा रो रहा था और उसका पार्टनर भी घर पर नहीं था. जब मृतका का पति एवरी घर पहुंचा तो फर्श पर हर जगह खून बिखरा था. उसने इमरजेंसी सर्विस को बताया कि उसकी पार्टनर कंम्यूटर पर काम कर रही थी, उस वक्त यह हादसा हुआ होगा.

Woman की मौके पर हुई मौत

गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त एक और बच्चा घर में मौजूद था. बता दें कि अमेरिका में बच्चों द्वारा बंदूक चलाने की यह कोई पहली घटना नहीं है. सिंतबर में टेक्सास में दो साल के बच्चे ने गलती से खुद को गोली मार ली थी. उसने वह गन अपने रिश्तेदार के बैग से निकाल ली थी, जो लोड थी और सेफ्टी लॉक भी नहीं लगाया गया था.

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency