एक तरफा प्यार में दीवाने सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के मंगेतर को भेजे अश्लील फोटो…..

एक तरफा प्यार में दीवाने सिरफिरे आशिक ने पहले तो युवती से कहा कि तू मेरी न हुई तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा और वो किया जिसका अंदाजा भी किसी को नहीं था। सिरफिरे प्रेमी ने युवती के अश्लील फोटो मोबाइल फोन में लिये और फिर उन्हें उसके मंगेतर को भेजकर शादी तुड़वा दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की है। पुलिस ने प्रेम प्रसंग में घटना और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है।

क्षेत्र के एक गांव की युवती का प्रेम-प्रसंग जनपद मैनपुरी के थाना किशनी अंतर्गत ग्राम चिरैयाहार ऊंचा इस्लामाबाद निवासी दीपू पुत्र राजेंद्र के साथ कई वर्षों से चल रहा था। दीपू ने युवती के कई अश्लील फोटो अपने मोबाइल फोन में ले लिए थे। घर वालों ने युवती की शादी दूसरी जगह तय कर दी, जबकि दीपू अपने साथ शादी का दबाव बना रहा था। जब युवती ने उससे शादी करने से इन्कार कर दिया तो उसने फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर ङ्क्षजदगी खराब करने की धमकी दी।

पीडि़ता के मुताबिक दीपू ने उसके फोटो मंगेतर के वाट्सएप पर भेज दिए, जिससे उसकी शादी टूट गई। उसने आरोप लगाया कि दीपू ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे दस हजार रुपये भी वसूल किए हैं। पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर के आधार पर आइटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह ने बताया कि घटना के साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं, इसी आधार पर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency