केंद्र सरकार मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरा होने के अवसर पर 100 रुपये का खास सिक्का करेगी जारी

आने वाली 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 100 वां एपिसोड रेडियो पर प्रसारित किया जाएगा। इस खास उपलब्धि पर सरकार की ओर से 100 रुपये का सिक्का जारी किया जाएगा। इस सिक्के पर माइक्रोफोन के साथ ‘मन की बात 100’ लिखा होगा और ये चार धातुओं से मिलकर बना होगा।

सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि मन की बात के 100 वें एपिसोड के प्रसारण के अवसर पर टकसाल को 100 रुपये के मूल्य वर्ग के सिक्के ढालने के आदेश दे दिए गए हैं।

100 रुपये के सिक्के की खात बातें

  • सिक्का चार धातुओं रजत, तांबा, निकिल और जस्ता को मिलाकर बनाया जाएगा।
  • सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर और वजन 35 ग्राम होगा।
  • सिक्के के आगे के भाग में 100 रुपये के साथ ₹ का निशान और अशोक स्तम्भ अंकित होगा। साथ ही आगे के निचले भाग में सत्यमेव जयते लिखा होगा।
  • सिक्के के पिछले भाग में मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रतीक चिह्न होगा और माइक्रोफोन की फोटो होगी। इस पर 2023 भी अंकित होगा। साथ ही हिंदी और अंग्रेजी में ‘मन की बात 100’ लिखा होगा।

पहले भी जारी हो चुके हैं 100 रुपये के सिक्के

  • सरकार की ओर से समय-समय पर अलग-अलग अवसरों पर 100 रुपये के सिक्के जारी किए जाते रहे हैं।
  • महाराण प्रताप की 476वीं जयंती पर 100 रुपये का सिक्का जारी हुआ था।
  • एआईएडीएमके के संस्थापक एमजीआर के जन्म शताब्दी पर 100 रुपये का सिक्का जारी किया था।
  • राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी पर भी सरकार ने 100 रुपये का सिक्का जारी किया था।
  • बीजेपी के सह-संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की याद में पीएम मोदी ने 100 रुपये का सिक्का जारी किया था।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency