दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में सफर के दौरान एक्ट्रेस से छेड़छाड़, शिकायत के बाद आरोपित को गिरफ्तार

 दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट में बालीवुड एक्ट्रेस से छेड़छाड़ के आरोप में गाजियाबाद के एक व्यवसायी की गिरफ्तारी का मामला सामने आया है। आरोप है कि दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में सफर के दौरान गाजियाबाद के एक व्यवसायी ने एक्ट्रेस से छेड़छाड़ की, वहीं शिकायत के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। एक्ट्रेस की शिकायत के मुताबिक, दिल्ली की फ्लाइट से मुंबई जाने के दौरान सफर में व्यवसायी ने उससे छेड़छाड़ की। शिकायत के बाद गाजियाबाद के व्यवसायी के खिलाफ मामला सहार पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद के व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया। 

यह है पूरा मामला

मुंबई पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड हुई तो एक्ट्रेस ने अपना बैग निकालने के लिए ओवरहेड स्टोरेज खोलने लगी तो एहसास हुआ कि किसी ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की है। इसको लेकर एक्ट्रेस ने कार्रवाई की कड़ी में केबिन क्रू में आरोपित के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्हें लगा कि किसी ने पीछे से पकड़ा है। वहीं, फ्लाइट में एक्ट्रेस से छेड़छाड़ की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने गाजियाबाद के बिजनेसमैन को गिरफ्तार किया है, फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है।

हजम नहीं हुई आरोपित की सफाई

वहीं, पुलिस के मुताबिक, पीड़ित और शिकायतकर्ता बालीवुड एक्ट्रेस ने जब मौके पर गुस्से में प्रतिक्रिया दी तो आरोपित ने यह कहते हुए माफी मांग ली कि उसने गलती से उसे एक अन्य पुरुष सह-यात्री समझ लिया। वहीं, एक्ट्रेस को आरोपित की यह सफाई हजम नहीं हो रही है।

 वहीं, गिरफ्तार आरोपित को गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, पूछताछ में आरोपित  ने बताया कि वह गाजियाबाद का रहने वाला है।  वहीं, मुंबई पुलिस ने आरोपित और पीड़ित दोनों के नामों का खुलासा नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency