औषधि कारोबार वर्ष 2030 तक 130 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान!

नोएडाः देश का औषधि कारोबार वर्ष 2030 तक 130 अरब डॉलर से अधिक का हो सकता है। इसका कारण बाजार में बढ़ रहे अवसर और विदेशों में बढ़ती मांग है। उद्योग विशेषज्ञों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वित्त वर्ष 2022-23 में कारोबार 50 अरब डॉलर से अधिक का था। 

फार्मएक्सिल (भारतीय औषधि निर्यात संवर्धन परिषद) के अध्यक्ष वीरमणि एसवी ने कहा कि भारतीय औषधि उद्योग एक आकर्षक वृद्धि के रास्ते पर है। यह निर्यात में अब तक आठ प्रतिशत की वृद्धि और अकेले अक्टूबर में उल्लेखनीय 29 प्रतिशत की वृद्धि से साबित होती है। उन्होंने कहा, ‘‘यह वृद्धि- बाजार में बढ़ते अवसरों, अमेरिका में बढ़ती मांग तथा अमेरिका एवं यूरोप में दवाओं की गंभीर कमी के कारण है…।” 

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency