विश्व दिव्यांग दिवस पर सीएम योगी ने दिव्यांगों को किया सम्मानित
राजधानी लखनऊ में विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग सशक्तिकरण कार्यक्रम हुआ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि में हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए.
इस खास कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया गया. दिव्यांग सशक्तिकरण क्षेत्र में काम करने वाले भी सम्मानित किए गए. दिव्यांगों को कृत्रिम अंग,सहायक उपकरणों का वितरण किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि योगी सरकार हर एक व्यक्ति के साथ है. और हर एक गरीब,कमजोर इंसान की सरकार हर संभव मदद करेगी. और प्रदेश में युवाओं को हर संभव मदद दी जाएगी. यहां पर विकास की रफ्तार भी काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है.