मणिपुर में सुरक्षा बलों ने चलाया तलाशी अभियान

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया और भारी संख्या में हथियार जब्त किए हैं। पुलिस ने कहा कि तलाशी अभियान में कई तरह के हथियार जब्त हुए हैं। पुलिस ने कहा कि मणिपुर के पहाड़ी और घाटी दोनों जिलों में कुल 141 चेक प्वाइंट लगाए गए थे और 250 लोगों को हिरासत में लिया है।

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया और भारी संख्या में हथियार जब्त किए हैं। पुलिस ने कहा कि तलाशी अभियान में कई तरह के हथियार जब्त हुए हैं।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

पुलिस ने बताया कि इस दौरान चूड़चंद्रपुर से एक 12 जी शाटगन, एक मैगजीन के साथ .22 स्वचालित राइफल, नौ ¨सगल बैरल राइफल, एक मैगजीन के साथ 9 मिमी देशी पिस्तौल, दो मोर्टार, एक मोर्टार बम, छह मोर्टार बम लोडर, एक केनवुड रेडियो सेट, दस 12 बोर राउंड, पांच 9 मिमी राउंड 31 जनवरी को बरामद किए थे।

पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने एनएच-37 और एनएच-2 पर आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही भी सुनिश्चित की है। पुलिस ने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर सख्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं और वाहनों की स्वतंत्र और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

250 लोगों को लिया गया हिरासत में

पुलिस ने कहा कि मणिपुर के पहाड़ी और घाटी दोनों जिलों में कुल 141 चेक प्वाइंट लगाए गए थे और पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों में उल्लंघन के सिलसिले में 250 लोगों को हिरासत में लिया है।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency