रिलायंस देश की पहली कंपनी बनी जिसका एम-कैप 20 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंची

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के स्टॉक में तेजी जारी है। बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में वह पहली कंपनी है जिसका एम-कैप 20 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.89 फीसदी की तेजी के साथ 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। खबर लिखते वक्त रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 45.30 अंक की तेजी के साथ 2,950.00 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

पिछले दो सप्ताह से शेयर में तेजी
पिछले दो कारोबारी हफ्तों से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के बाद कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 1 लाख करोड़ रुपये बढ़ गए हैं।

वहीं, 29 जनवरी 2024 को कंपनी का एम-कैप 19 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था। इस कारोबारी साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लगभग 14 फीसदी की तेजी आई है।

बता दें कि वर्ष 2005 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का एम-कैप 1 लाख करोड़ रुपये हो गया था। वहीं 2019 में आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये हो गए थे।

20 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ अब रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की टॉप फर्म बन गई है। वहीं, दूसरे नंबर पर टीसीएस (TCS) है। इसका बाजार पूंजीकरण 15 लाख करोड़ रुपये था। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का एम-कैप 10.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे
आरआईएल ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों में बताया था कि उनका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 19,641 करोड़ रुपये हो गया है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17,706 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी की नेट इनकम 2,48,160 करोड़ रुपये हो गई है जो कि एक साल पहले के इसी अवधि में 2,40,532 करोड़ रुपये थी।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency