सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ‘योद्धा’ का नया पोस्टर किया आउट…

सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी ‘योद्धा’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है। पिछले साल करण जौहर ने फिल्म की घोषणा की थी। तब से लोग सिद्धार्थ मल्होत्रा को ‘योद्धा’ बनते देखने के लिए बेकरार थे। अब फाइनली इंतजार की घड़ी खत्म होने जा रही है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ की पहली झलक सामने आने वाली है। हाल ही में, अनाउंस किया गया था कि फिल्म का टीजर कब रिलीज किया जाएगा। टीजर आने से पहले फिल्म का धमाकेदार पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें एक्टर का धांसू लुक दिख रहा है।
योद्धा बन एक्शन में सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर ‘योद्धा’ का नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में अभिनेता अपने लक्ष्य पर फोकस करते हुए दिखाई हुए दे रहे हैं। हाथों में बंदूक लिए सिद्धार्थ अपने लक्ष्य की ओर नजरें टिकाए हुए हैं। फिल्म में उनका अवतार बहुत धांसू दिख रहा है। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “फोकस सेट, मंजिल नजर में!”
कब रिलीज होगा योद्धा का टीजर?
करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी ‘योद्धा’ के टीजर की अनाउंसमेंट कुछ दिन पहले ही की गई थी। टीजर अनाउंसमेंट के साथ-साथ फिल्म की कहानी की भी झलक दिखाई गई थी। टीजर 19 फरवरी को दोपहर 1 बजे रिलीज किया जाएगा।
योद्धा की स्टार कास्ट
‘योद्धा’ में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी (Disha Patani) के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। फिल्म में राशि खन्ना भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। यह एक्शन थ्रिलर मूवी 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘योद्धा’ एक प्लेन हाईजैक की कहानी पर आधारित फिल्म है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि प्लेन को आतंकवादियों द्वारा हाईजैक कर लिया जाता है। तब ऑफ-ड्यूटी सैनिक (सिद्धार्थ) पैसेंजर्स को आतंकवादियों से बचाने के लिए एक रणनीति तैयार करता है।



