होली के मौके पर इन शहरों में इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंककॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के लिए तैयार हुआ रूस

देशभर में 25 मार्च 2024 को होली (Holi 2024) मनाई जाएगी। होली के इस शुभ मौके पर देश के कई शहर के सभी सरकारी बैंकों के साथ प्राइवेट बैंक भी बंद होंगे। हालांकि, कुछ शहरों में 25 मार्च 2024 को भी बैंक खुले रहेंगे।

बता दें कि मार्च 2024 (March 2024) में कुल 14 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। इसमें रविवार, दूसरा-चौथा शनिवार, सार्वजनिक और क्षेत्रीय अवकाश शामिल हैं। आपको भी किसी काम से बैंक जाना है तो एक बार अपने शहर के बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) को जरूर चेक करना चाहिए।

25 मार्च को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक (Bank Holiday on Holi)
25 मार्च 2024 को होली मनाई जाएगी। इस अवसर पर देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही 22 मार्च 2024 (चौथा शनिवार), 23 मार्च 2024 (रविवार) को भी बैंक बंद रहेंगे। इसका मतलब है कि कई शहरों में बैंक 26 मार्च 2024 (मंगलवार) को ही बैंक खुलेगा।

होली 2024 के मौके पर अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, रांची, शिलांग और शिमला के सभी बैंक बंद रहेंगे।

मार्च 2024 बैंक हॉलिडे लिस्ट

तारीख  कारणराज्य
22 मार्च  बिहार दिवसबिहार
23 मार्च  चौथा शनिवारसभी जगह
24 मार्चरविवारसभी जगह
25 मार्चहोली/डोलयात्राअगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला
26 मार्चयाओसांग/होलीबिहार, मणिपुर, ओडिशा
27 मार्चहोलीबिहार
29 मार्चगुडफ्राइडे सभी जगह
31 मार्चरविवारसभी जगह

बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार बिहार में बैंक 22 मार्च 2024 से 27 मार्च 2024 तक बंद रहेंगे यानी कि 6 दिन तक बिहार के बैंक बंद रहेंगे।

ऑनलाइन सर्विस रहेगी चालू
बैंक भले ही बंद रहेंगे पर कस्टमर को बैंकिंग की ऑनलाइन सर्विस का लाभ मिलता रहेगा। इसका मतलब है कि बैंक हॉलिडे वाले दिन कस्टमर आसानी से ऑनलाइन बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एटीएम जैसे सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा यूजर क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) के जरिये भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency