सीएम नीतीश समेत 11 नवनिर्वाचित विधान पार्षदों ने ली शपथ

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समेत विधान परिषद के 11 नवनिर्वाचित सदस्यों ने आज यानी मंगलवार को उच्च सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली।

विधान परिषद सभागार में सभी जीते हुए सदस्यों ने संविधान की गरिमा बनाए रखने की शपथ ली। सभापति ने देवेश चंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) ने सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाई। निर्वाचित होने वाले एमएलसी में तीन बीजेपी, 2 जेडीयू, 4 आरजेडी, भाकपा (माले) से एक और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से एक सदस्य हैं।

नीतीश कुमार के अलावा जिन लोगों को शपथ दिलाई गई, उनमें जदयू के खालिद अनवर, भाजपा की अनामिका सिंह, मंगल पांडेय, लाल मोहन गुप्ता, आरजेडी से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, सैयद फैसल अली, डॉ. उर्मिला ठाकुर, हम के संतोष कुमार सुमन एवं भाकपा माले की शशि यादव शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency