बेहद निराशाजनक है ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का बिजनेस

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बिजनेस निराशाजनक बना हुआ है। फिल्म पहले हफ्ते में ही घुटने टेकने लगी थी। करोड़ों के बजट में बनी मे ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से प्रोड्यूसर जैकी भगनानी को काफी उम्मीदें थीं। रिलीज के पहले उन्होंने कई बड़े दावे भी किए थे, लेकिन थिएटर्स में दस्तक के साथ ही ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की धज्जियां उड़ रही है।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म पर करोड़ों खर्च किए गए है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भारी- भरकम वीएफएक्स और एक्शन सीन की भरमार है, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म सिर्फ फिसलती जा रही है।

लागत से कोसो दूर फिल्म
‘बड़े मियां छोटे मियां’ के बिजनेस की हालत अब इतनी बुरी हो गई है कि करोड़ों की लागत में बनी ये फिल्म लाखों में कमाई कर रही है। थिएटर्स में फिल्म रिलीज के 26 दिन पूरे कर चुकी है। हालांकि, लागत निकालने से अभी भी कोसों दूर है। वहीं, तीसरा हफ्ता ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए और भी बुरा रहा।

ओपनिंग के बाद बिगड़ा खेल
ईद पर रिलीज हुई ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत 15 करोड़ के साथ की थी। इसे फिल्म की अच्छी शुरुआत माना जा रहा था, लेकिन दूसरे ही दिन बिजनेस गिरकर आधा हो गया। अब ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के वीकली बिजनेस रिपोर्ट पर नजर डाले, तो पहले हफ्ते में फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई करते हुए लगभग 50 करोड़ कमा लिए थे।

26 दिनों में कमाए बस इतने करोड़
‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने दूसरे हफ्ते में हैरान करते हुए सिर्फ 8 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई गिरकर सिर्फ 3 करोड़ रह गई। लेटेस्ट कलेक्शन की ओर नजर डाले, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को फिल्म ने 25 लाख और शनिवार को 40 लाख कमाए। वहीं, रविवार को बिजनेस 70 लाख रहा। जबकि सोमवार को एक बार फिर गिरावट के साथ कमाई 30 लाख हो गई। इसके साथ ही ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के 26 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 64.05 करोड़ कमा लिए है।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय