यूक्रेन को लेकर अमेरिका और रूस में जारी तनाव के बीच सीमा पर बढ़ा सैनिकों का जमावड़ा

यूक्रेन को लेकर अमेरिका और रूस में जारी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन मंगलवार को वीडियो काल के जरिये बातचीत करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने शनिवार को कहा कि बाइडन सीमा पर रूसी सैन्य गतिविधियों को लेकर अमेरिका की चिंता व्यक्त करेंगे और यूक्रेन की संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता के लिए अमेरिकी सहयोग के वादे को दोहराएंगे।

गतिरोध की यह भी एक वजह 

दूसरी तरफ पुतिन भी अपनी चिंताएं व्यक्त करेंगे और नाटो सैन्य गठबंधन में यूक्रेन को शामिल करने के कदम को लेकर विरोध जता सकते हैं। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा कि दोनों देशों के राष्ट्रपति खुद फैसला करेंगे कि वार्ता कितनी लंबी चलेगी। इससे पहले, दोनों नेताओं के बीच जुलाई में वार्ता हुई थी।

रूस ने 70 हजार सैनिक किए तैनात

बता दें कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने पता लगाया है कि रूस ने यूक्रेन सीमा पर करीब 70 हजार सैनिकों की तैनाती की है और वह अगले वर्ष की शुरुआत में यूक्रेन पर हमले की योजना बना रहा है। यूक्रेन के अधिकारियों का भी कहना है कि रूस अगले महीने आक्रमण कर सकता है। उधर, अमेरिका ने यूक्रेन पर हमले की स्थिति में रूस व उसके सहयोगियों पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है।

सैन्य सीमा उल्लंघन पर बेलारूस ने यूक्रेन को भेजा समन

रायटर के अनुसार बेलारूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने यूक्रेन के विमान द्वारा वायुसीमा का उल्लंघन किए जाने को लेकर संबंधित देश को समन जारी किया है। दोनों देशों के संबंध पिछले साल खराब हो गए थे, जब एक व्यापक प्रदर्शन के दौरान रूस ने बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको का पक्ष लिया था। इसके बाद लुकाशेंको रूस का पक्ष लेते हुए यूक्रेन के खिलाफ मुखर हो गए थे। 

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency