Sonakshi Sinha ने वेडिंग रिसेप्शन में पहना था इतना महंगा लाल अनारकली सूट
Sonakshi Sinha की शादी के साथ-साथ उनके वेडिंग लुक ने भी फैंस का खूब ध्यान खींचा। जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ रजिस्टर्ड मैरिज के वक्त जहां अभिनेत्री ने अपनी मां पूनम सिन्हा की व्हाइट साड़ी पहन कहर बरपाया वहीं वेडिंग रिसेप्शन के दौरान अभिनेत्री ने अपना दूसरा आउटफिट इतना महंगा कैरी किया कि कीमत आपके होश उड़ा देगा। जानिए
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अब बी-टाउन के मैरिड क्लब में शामिल हो गई हैं। रविवार को हीरामंडी एक्ट्रेस ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की। शादी में अभिनेत्री ने व्हाइट आउटफिट पहना था, लेकिन वेडिंग रिसेप्शन में रेड लुक स्टाइल किया था।
सोनाक्षी सिन्हा ने वेडिंग रिसेप्शन में पहले लाल रंग की सिल्क साड़ी पहनी थी और बाद में रेड अनारकली सूट पहना था। सूट में वह गजब की खूबसूरत लग रही थीं और लोगों ने उनके इस लुक की जमकर तारीफ की थी। मगर आप उनके इस आउटफिट का प्राइस जानकर हैरान रह जाएंगे।
सोनाक्षी सिन्हा का तीसरा वेडिंग लुक
सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी के तीसरे लुक यानी लाल अनारकली सूट में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उनके फुल स्लीव्स सूट में मुगल फ्लावर मोटिफ जड़े थे, जो सूट को अट्रैक्टिव बना रहा था। अभिनेत्री ने अपने लुक को लाल चूड़ा, ग्रीन एमराल्ड ज्वेलरी और बालों में गजरा से अपना लुक पूरा किया था, जिसे उन्होंने अपने रेड साड़ी लुक के साथ भी स्टाइल किया था।
सोनाक्षी सिन्हा के सूट की इतनी है कीमत
हीरामंडी एक्ट्रेस का जैसे ही ये लुक वायरल हुआ, हर कोई उनके सूट की तारीफ करने लगा। इस बीच हमें पता चल गया कि अभिनेत्री का ये सुंदर आउटफिट कितने का है। उनका ये खूबसूरत अनारकली सूट जानी-मानी फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे के कलेक्शन से लिया गया है। उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस सूट का प्राइस 2 लाख 55 हजार रुपये है। यानी सिर्फ एक वेडिंग फंक्शन के लिए अभिनेत्री ने करीब ढाई लाख रुपये खर्च किये हैं।
शादी में पहनी मां की साड़ी
सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज के वक्त चिकनकारी व्हाइट साड़ी पहनी थी, जो 44 साल पुरानी थी। ये साड़ी उनकी मां पूनम सिन्हा की थी जो उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के साथ शादी के वक्त पहना था। अभिनेत्री ने कुंदन की ज्वेलरी से अपने लुक को पूरा किया था। न्यूड मेकअप और जूड़े में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं।