कैटी पेरी ने कनाडा के पूर्व पीएम के साथ शेयर की रोमांटिक फोटोज

धीरे-धीरे कैटी पेरी और जस्टिन का प्यार परवान चढ़ रहा है। कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ एक अच्छा समय बिता रहीं सिंगर कैटी पेरी ने उनके साथ कई और रोमांटिक फोटोज शेयर की है। दोनों इस वक्त टोक्यो, जापान में अपना क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं, जिसकी एक झलक सिंगर ने फैंस को दिखाई।
हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ अपने रिश्ते को लेकर एक लंबे समय से चर्चा में हैं। दोनों की क्रूज पर एक रोमांटिक फोटो वायरल हुई थी, जिससे दोनों के रिश्ते के बारे में उनके फैंस को पता चला था।
अब खुद सिंगर कैटी पेरी ने जस्टिन के साथ वेकेशन मनाते हुए कई खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं, जिसमें ये कपल काफी रोमांटिक मूड में नजर आया।
क्रिसमस से पहले जापान में मनाया वेकेशन
2025 अपने एंड में है और क्रिसमस और न्यूईयर की तैयारियां जोरों पर हैं। कैटी पेरी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड जस्टिन ट्रूडो के साथ तस्वीर शेयर करने के साथ ही क्रिसमस की तैयारियों की झलक दिखाई। कैटी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फोटोज की सीरीज शेयर की। पहली फोटो में एक सांता टॉय डांस कर रहा है, तो वहीं दूसरी फोटो में 41 साल की कैटी पेरी 53 साल के कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ रोमांटिक पोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने फोटोज के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर जस्टिन ट्रूडो के साथ अपने टोक्यो ट्रिप की वीडियोज भी शेयर की है, जिसमें कपल अपना फूड एन्जॉय करता हुआ दिखाई दे रहा है। इन सभी तस्वीरों को शेयर करते हुए कैटी ने कैप्शन में लिखा, “टोक्यो टाइम्स एंड टूर एंड मोर”।
लाइफटाइम टूर के लिए जापान गई हैं कैटी पेरी
कैटी पेरी अपने लाइफटाइम टूर के लिए जापान गई हैं, जहां उन्हें उनके ब्वॉयफ्रेंड जस्टिन ट्रूडो ने भी ज्वाइन किया। सोमवार को भी इस कपल की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वह एक-दूसरे का हाथ थामे टोक्यो के पॉपुलर टूरिस्ट एरिया में घूमते नजर आए थे।
आपको बता दें कि ‘द डार्क हॉर्स’ सिंगर कैटी पेरी और पूर्व कैनेडियन पीएम के बीच प्यार जुलाई में परवान चढ़ा था, जब दोनों मॉन्ट्रियल में टहलते और खाते हुए देखा गया था। एक कॉन्सर्ट में जब कैटी पेरी को शख्स ने उनके कॉन्सर्ट में प्रपोज किया, तो सिंगर ने सीधा यही कहा कि थोड़ा पहले करना चाहिए था, जिससे दोनों के रिलेशन की खबरें कन्फर्म हो गईं।



