भारत-अमेरिका प्रतिनिधिमंडल के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत

अमेरिका के डिप्टी व्यापार प्रतिनिधि रिक स्विट्जर की अगुवाई में अमेरिकी व्यापार अधिकारियों का एक दल 9 से 11 दिसंबर तक भारत के दौरे पर रहा। वाणिज्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर सकारात्मक और उपयोगी बातचीत हुई, जिसमें भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चल रही बातचीत भी शामिल थी। दोनों देशों ने कहा कि वे आगे भी इसी तरह सकारात्मक बातचीत जारी रखेंगे।
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मिला अमेरिकी दल
रिक स्विट्जर का यह भारत का पहला दौरा था। उन्होंने इस दौरान भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। बुधवार को हुई बैठक में राजेश अग्रवाल और रिक स्विट्जर ने भारत-अमेरिका के बीच व्यापार और आर्थिक संबंधों पर चर्चा की। वाणिज्य विभाग ने एक्स पर साझा एक पोस्ट में बताया कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते सहित कई मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी स्विट्जर से मुलाकात की। दोनों ने भारत-अमेरिका की मजबूत आर्थिक और तकनीकी साझेदारी, व्यापार वार्ताओं की प्रगति और व्यापार एवं सप्लाई चेन को और मजबूत बनाने के अवसरों पर चर्चा की। मुंबई में मीडिया से बात करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत अच्छी तरह आगे बढ़ रही है और कई दौर की गंभीर चर्चा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कोई भी समझौता तभी होना चाहिए जब दोनों पक्षों को फायदा हो, और बातचीत पर समयसीमा तय नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इससे गलतियां हो सकती हैं।
भारत- अमेरिका के बीच पांच दौर की बातचीत पूरी
उन्होंने बताया कि अब तक लगभग पांच दौर की बातचीत हो चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रिक स्विट्जर का मौजूदा दौरा बातचीत का नया राउंड नहीं था, बल्कि भारत से जुड़ने के बाद उनका पहला परिचयात्मक दौरा था। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रियर ने कहा है कि अमेरिका को भारत से अब तक का सबसे अच्छा व्यापार समझौता मिला है, तो पीयूष गोयल ने इसे स्वागत योग्य बताया। साथ ही उन्होंने कहा, ‘अगर वे इतने खुश हैं, तो उन्हें समझौते पर हस्ताक्षर कर देने चाहिए।’



