अगले साल ₹2.50 लाख के पार होगी चांदी, आखिर कहां तक पहुंचेंगे दाम?

चांदी ने इस साल निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है, एक साल में इसकी कीमत में भारी वृद्धि हुई है। कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया का अनुमान है कि 2026 में चांदी की कीमत 2.50 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक जा सकती है। हालांकि, निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इतिहास में चांदी में बड़ी गिरावट भी देखी गई है।

Silver Price Target 2026: इस साल चांदी ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 1 जनवरी 2025 को चांदी की कीमत करीब 88,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो 17 दिसंबर 2025 को बढ़कर 2,07,833 रुपए (silver price today) प्रति किलो हो गई। यानी सिर्फ एक साल में चांदी 1,19,833 महंगी हो चुकी है।

ऐसे में सवाल उठने लगा है कि आखिर साल 2026 में चांदी की कीमत कहां तक जाएगी? कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया का मानना है कि चांदी की तेजी अभी खत्म नहीं हुई है और अगले साल इसके दाम 2.50 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के पार जा सकते हैं। सवाल यही है कि आखिर यह तेजी कितनी टिकाऊ है और निवेशकों को अब क्या रणनीति अपनानी चाहिए?

Silver Price Hike: दिनभर में 9500 रुपए बढ़ी कीमत

सबसे पहले समझते हैं कि आखिर अभी चांदी के ताजा भाव क्या हैं? बुधवार, 17 दिसंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 मार्च 2026 डिलीवरी वाली चांदी ने दिन में दो बार ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड कायम किया और कीमत 2,07,833 रुपए (silver rate today) तक पहुंच गई।

पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले चांदी में 4.83 उछाल के साथ 9544 रुपए (silver price hike) की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज हुई। ट्रेडिंग के दौरान चांदी का लो लेवल 1,99,201 रुपए और लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 2,07,299 रुपए रहा।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency