UP में दिखा सनी पाजी का भौकाल, कंपकंपाती ठंड में ट्रैक्टर पर बैठ Border 2 देखने पहुंचे फैंस

‘गदर-2’ के ब्लॉकबस्टर होने के बाद सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का क्रेज भी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। भारत और पाकिस्तान के 1971 युद्ध पर बनी इस फिल्म को देखने के लिए फैंस सिर्फ वीकेंड पर ही नहीं, बल्कि ऑफिस डेज में भी जा रहे हैं।
सनी देओल की वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर-2’ को देखने के लिए किस कदर फैंस में दीवानगी है, इस बात अंदाजा आप हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो से लगा सकते हैं, जहां एक्टर का पोस्टर लगाए सुबह की सर्दी में फैंस ट्रैक्टर में बैठ थिएटर पहुंचे हैं।
बॉर्डर 2 के जोश में फैंस भूले ठंड
इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के नजीबाबाद का है। वीडियो में फैंस सुबह की सर्दी भूलकर अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर बॉर्डर 2 देखने के लिए निकले हैं। इस वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि कैसे सिनेमाघर के बाहर ट्रैक्टर की भीड़ लगी हुई है और लगभग सभी पर भारतीय तिरंगा और सनी देओल के पोस्टर्स हैं।
यह वायरल वीडियो ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज के एक दिन बाद यानी कि 24 जनवरी का है, जहां 100 से ज्यादा फैंस वॉर ड्रामा फिल्म देखने पहुंचे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस काफी प्रेज कर रहे हैं और साथ ही इस बात की दाद दे रहे हैं कि सिनेमा में आज भी वही पावर है, जो लोगों को साथ लेकर आती है। इस वीडियो को नजीबाबाद ऑफिशियल्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है बॉर्डर 2
सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इंडिया में तो शानदार कमाई कर ही रही है, लेकिन इसी के साथ विदेशों में भी उनकी फिल्म ने सफलता का डंका बजा दिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का नेट कलेक्शन जहां 216.79 करोड़ तक पहुंचा है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 294.72 करोड़ की कमाई तक पहुंच चुकी है।
बॉर्डर 2 ने एक हफ्ता पूरा होने से पहले ही विदेशों में 36.64 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म ने ‘धुरंधर’ को जहां ओपनिंग डे में पीछे छोड़ा, तो वहीं फिल्म हैप्पी न्यू ईयर, प्रेम रतन धन पायो, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड को मूवी तोड़ चुकी है। बॉर्डर 2 के बाद मेकर्स वॉर ड्रामा के तीसरे पार्ट को लाने की प्लानिंग में हैं।



