राजधानी में प्रखर हिंदू नेता डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने हिंदू राष्ट्र की भरी हुंकार

राजधानी में प्रखर हिंदू नेता डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने हिंदू राष्ट्र की हुंकार भरी। रविवार को रावणभाठा मैदान में आयोजित राष्ट्रीय बजरंग दल के त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जिस तरह इस्लामिक देश सऊदी अरब में तब्लीगी जमात को प्रतिबंधित किया है, ठीक उसी तरह से आज भारत में भी उसे प्रतिबंधित करने की आवश्यकता है।

डा. तोगड़िया ने युवाओं को देश, धर्म संस्कृति रक्षा का संकल्प कराते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि भारत को संवैधानिक रूप से हिंदू राष्ट्र घोषित करे। काशी में ज्ञानवापी मस्जिद को हटाकर विश्वनाथ को मूल रूप में स्थापित करें। मथुरा में भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर का निर्माण करें। कार्यक्रम को राष्ट्रीय सचिव प्रदीप गौर, सचिन बघेल, बेटू चंदेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री दीपक दुबे ने किया। इस मौके पर डा. तोगड़िया को भीम साहू, भुनेश्वर सेन ने तलवार भेंट की।

दो करोड़ युवाओं को बजरंग दल से जोड़ने का लक्ष्य

कार्यक्रम में डा. तोगड़िया ने छत्तीसगढ़ के साथ देश में दो करोड़ युवाओं को राष्ट्रीय बजरंग दल से जोड़ने का लक्ष्य दिया, जिनके माध्यम से हिंदू समाज को समृद्धि, सुरक्षा और सम्मान दिलाएंगे।

हिंदू राष्ट्र के लिए युवा अब अंगुली करेगा

त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में युवा ओजस्वनी संत राजीव लोचन महराज ने कहा कि युवा अब इंतजार नहीं करेगा। देश को हिंदू राष्ट्र बनाओ, वरना युवा उंगली करेगा। उन्होंने कहा कि युवा अगर अंगुली करेगा तो आप दिल्ली में बैठे नहीं रह पाओगे। वहीं कोमल आचार्य ने कहा कि युवा धर्म रक्षा के लिए सर्वस्व समर्पण के लिए तैयार रहे।

हजारों की संख्या में अगुवानी, लहराया भगवा ध्वज

त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे नेताओं का स्वागत शानदार तरीके से छत्तीसगढ़ के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया। बजरंग दल हजारों की संख्या में राजधानी में रैली निकलकर स्वागत संस्कार किया। इस मौके पर चारों तरफ भगवा ध्वज लहराया। वहीं मंच को भी पूरी तरह से भगवा रंग से सजाया गया।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय