स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट एजेंसी के संचालक समेत अन्य अधिकारियों पर सैकड़ों कर्मचारियों ने वेतन हड़पने का लगाया आरोप

स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट एजेंसी के संचालक मीरज मौर्य समेत अन्य अधिकारियों पर सैकड़ों कर्मचारियों ने वेतन हड़पने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने गाजीपुर थाने में सम्मिलित तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर गाजीपुर ने बताया कि पीड़ितों का कहना है कि एजेंसी संचालक ने वर्क फ्राम होम का झांसा देकर भर्ती की थी। डाटा एंंट्री के नाम पर उन्हें लैपटाप दिया। कुछ से घर और कुछ को आफिस बुलाकर काम कराना शुरू किया। कंपनी ने गाजीपुर सेक्टर 18 में आफिस खोल रखा था। बीते 18 दिसंबर को सभी कर्मचारियों को आफिस बुलाया गया। नीरज ने सबके लैपटाप और अन्य सामान जमा करा लिए और कहा कि सोमवार से सब आफिस आकर ही काम करेंगे। सोमवार को जब कर्मचारी आफिस पहुंचे तो वहां ताला बंद था। संचालक नीरज, अधिकारी हबीबा, विशाल, निशी और प्रदीप को फोन किया तो उनके नंबर बंद मिले।कर्मचारियों का आरोप है कि बिना वेतन दिए ही कंपनी के निदेशक और अधिकारी भाग गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
बिना नंबर की बाइक से जा रहे थे संदिग्ध, दारोगा को रोकने पर बाइक छोड़कर भागे : अलीगंंज सेक्टर ई में सोमवार रात बिना नंबर की बाइक से दो संदिग्ध फर्राटा भरते हुए निकले। इस दौरान चेकिंग कर रहे दारोगा सुनील कुमार ने उन्हें बाइक रोकने का इशारा किया तो उन्होंने रफ्तार और बढ़ा दी। दारोगा ने पीछा करते हुए संदिग्धों के पीछे भागे। पुरनिया मोड़ के बाद संदिग्धों की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर गए। इस बीच पीछे से आ रहे दारोगा सुनील ने ब्रेक लगाई तो वह भी लड़खड़ाकर गिरे। मौका पाते ही दोनों संदिग्ध बाइक छोड़कर भाग निकले। पीछे से आ रहे साथी पुलिस कर्मी दारोगा को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया। एसीपी अलीगंज ने बताया कि पुलिस रास्ते के सीसी फुटेज खंगाली जा रही है। इसके साथ ही मंगलवार को बाइक के चेसिस नंबर के आधार पर मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। वहीं, पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है। उनके पकड़े जाने के बाद ही स्थिति साफ होगी की पुलिस को देखकर वह क्यों भागे।
कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने उड़ाया बैग : सुलतानपुर रोड पर खुर्दही बाजार स्थित एक फर्नीचर शोरूम के बाहर सोमवार को खड़ी व्यापारी आदिल रशीद की कार का शीशा तोड़कर बदमाश एक लाख रुपये से भरा बैग उड़ा ले गए। घटना के समय व्यापारी शोरूम में थे। निकले तो कार का शीशा टूटा और पीछे रखा बैग गायब होने पर उन्हें जानकारी हुई। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की पड़ताल की। चौकी प्रभारी खुर्दही बाजार पहुंचे। पुलिस घटनास्थल के आस पास और मुख्य मार्ग समेत अन्य रास्तों के सीसी कैमरे खंगालों की फुटेज खंगाल रही है।