बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देहरादून में पुलिस ने होटल, बार, रेस्टोरेंट और माल संचालकों पर पाबंदियां लगानी की शुरू

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी देहरादून में पुलिस ने होटल, बार, रेस्टोरेंट और माल संचालकों पर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं। गुरुवार को राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने संचालकों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया कि यदि किसी भी जगह क्रिसमस और नववर्ष को लेकर कोई बड़ा आयोजन होता है तो पहले उन्हें कार्यक्रम की अनुमति पुलिस से लेनी होगी।

थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने कहा कि संचालक क्रिसमस व नववर्ष के दौरान माल में आने वाले वाहनों के पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था व अतिरिक्त गार्ड नियुक्त करेंगे। उन्होंने बार संचालकों को निर्देशित किया गया कि उनके बार में आने वालें ग्राहकों के वाहन की पार्किंग की उचित व्यवस्था करें। रात 11 बजे के बाद किसी भी हालत में बार संचालित नहीं करेंगे। यदि इसके बाद भी कोई बार चलता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने पैसेफिक माल संचालकों को निर्देशित किया गया कि वह माल के आगे खड़े होने वाले उबेर व ओला कैब वाहनों के पार्किंग के लिए अपने स्तर से उचित व्यवस्था करेंगे। माल के आगे ग्राहकों के वाहनों से जाम की स्थिति होने पर माल संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी प्रतिष्ठान संचालकों ने सहयोग का आश्वासन दिया गया। थानाध्यक्ष ने आगामी क्रिसमस और नववर्ष के लिए पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक प्लान के संबंध में भी सभी संचालकों को अवगत कराया।

बढ़ सकता है खतरा

क्रिसमस और नए साल का जश्न के बीच उत्तराखंड के लिए खतरा इसलिए भी बढ़ता दिख रहा है, क्योंकि दिल्ली और हरियाणा में नववर्ष की सामूहिक पार्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कई अन्य राज्यों ने भी ओमिक्रोन को लेकर गाइडलाइन (Guideline For Omicron) जारी कर दी है। ऐसे में पर्यटकों का रुख तेजी से मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश, चकराता, औली आदि की तरफ बढ़ सकता है।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय