तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम किए जारी, जाने क्या आज के रेट

तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) एवं डीजल (Diesel) के आज के दाम जारी कर दिए हैं. राष्ट्रीय बाजार में नववर्ष के दूसरे दिन आज (रविवार) मतलब 2 जनवरी 2022 को भी वाहन ईंधन पेट्रोल (Petrol) तथा डीजल (Diesel) के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम नवंबर 2021 से स्थिर हैं. दरअसल. 3 नवंबर को केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में क्रमश: 5 रुपये एवं 10 रुपये की कटौती के पश्चात् कई प्रदेशों ने भी पेट्रोल पर वैट कम किया था. तभी से राष्ट्रीय स्तर पर वाहन ईंधन पेट्रोल-डीजल के दाम (Fuel Price) में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.

वही भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में 02 जनवरी 2022 को पेट्रोल 95.41 रुपये तथा डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है. हालांकि बिहार, राजस्थान सहित कई प्रदेशों में अब भी पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है. 

अब घर बैठे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम:-
आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से केवल एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल की कीमत चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके पश्चात् में उस दिन के नवीनतम दाम आपके पास मैसेज के तौर पर आ जाएगा। इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा। यदि आप दिल्ली में हैं तथा मैसेज के माध्यम से पेट्रोल डीजल की कीमत जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency