औद्योगिक नगरी में आज से 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण का हुआ आगाज, बनाए गए 27 केंद्र

औद्योगिक नगरी में सोमवार से 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण का आगाज हो गया है। जिले में इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 27 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 22 स्कूल भी भी शामिल हैं। सभी केंद्रों पर सुबह से भीड़ है। इससे कई केंद्रों पर अव्यवस्था भी देखने को मिल रही है। कोविन पोर्टल पर पंजीकरण के बाद स्लाट बुक कराने वाले किशोर टीका लगवाने के लिए सोमवार सुबह नौ बजे ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए गए केंद्रों पर पहुंच रह हैं।
शहर में चाइल्ड पीजीआइ पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। टीका लगवाने के लिए किशोर लाइन में लगे दिखे। यहां पंजीकरण स्लिप दिखाने के बाद उन्हें टीकाकरण कक्ष में भेजा गया। जहां टीका लगने के बाद वह करीब आधे घंटे स्वास्थ्य कर्मचारियों की निगरानी में रहे। चाइल्ड पीजीआइ में 100 लोगों के टीका लगाने की सुविधा उपलब्ध रही। इसमें 50 किशोर वह थे, जिन्होंने पंजीकरण के बाद स्लाट बुक कराया था। वहीं पचास किशोर वॉक इन वाले शामिल रहे। सभी केंद्रों पर किशोरों को को-वैक्सीन ही लगाई गई।
लाभार्थियों ने अपनी स्कूल आइडी, आधार कार्ड आदि दिखाकर वैक्सीन लगवाई। केंद्रों पर किशोरों के साथ उनके माता-पिता मौजूद रहे। जिला टीकाकरण अधिकारी डा नीरज त्यागी ने बताया कि किशोरों को वैक्सीन लगाने के लिए जिले के सौ स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए है। केंद्रों के नोडल अधिकारियों ने विभिन्न केंद्रों पर पहुंच टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया।
टीकाकरण शाम चार बजे तक चलेगा। वैक्सीन की 30 हजार डोज उपलब्ध हैं। हर केंद्र पर प्रतिदिन 400 किशोरों को टीके का लक्ष्य रखा है। एपीजे स्कूल नोएडा, एसीसी कांवेंट स्कूल सेक्टर-33, महामाया बालिका इंटर कालेज सेक्टर-44, गौतमबुद्धनगर बालक इंटर कालेज ग्रेटर नोएडा, काल हूबर स्कूल सेक्टर-62, पं. सालिगराम इंटर कालेज हबीबपुर, नवजीवन इंटर कालेज गेझा, सेंट जोसफ स्कूल ग्रेटर नोएडा, केआर मंगलम ग्रेटर नोएडा, दा समसारा स्कूल वर्ल्ड एकेडमी ग्रेटर नोएडा, बिहारी लाल इंटर कालेज दनकौर, सरस्वती विद्यापीठ कालेज दनकौर, एसडी कन्या विद्यालय बिसालपुर, ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल टेक्जोन-7 रोजा जलालपुर, वैदिक कन्या इंटर कालेज दादरी, मिहिर भोज इंटर कालेज दादरी, राणा संग्राम सिंह इंटर कालेज बिसाहड़ा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस खोड़ी भनौता, पब्लिक इंटर कालेज रबुपुरा, जनता इंटर कालेज जेवर, पब्लिक इंटर कालेज जहांगीरपुर, दिगंबर अयाल, सरस्वती विद्यालय दनकौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बादलपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जेवर, जीआइएमएस कासना, चाइल्ड पीजीआइ सेक्टर-30 में वैक्सीन लगाई गई। वहीं 15 निजी केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। यहां वैक्सीन के लिए पैसे देने होंगे।
- वैक्सीन के लिए पंजीकरण शुरू होने के बाद स्लाट बुक कराया था। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।अपने दूसरे साथियों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। त्रिवेंद सिंह, सेक्टर-22
- पिछले कई दिन से वैक्सीन लगवाने का इंतजार कर रही थी। वैक्सीन लगने के बाद कोरोना की गाइडलाइन का पालन करुंगी। -सृष्टि, सेक्टर-22